Top 5 Mutual Funds 2024 के 5 बेहतरीन म्युचुअल फंड, 1 साल में दिया 60% तक रिटर्न

Top 5 Mutual Funds Of 2024

Top 5 Mutual Funds Of 2024: म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करने से पहले हमें सबसे पहले यह जानना चाहिए कि कौन से फंड है, जिन्होंने पिछले कुछ समय में बेहतर परफॉर्मेंस दी है। एक्सपर्ट भी इन्हीं तरीकों का इस्तेमाल करके आपको बेहतर म्युचुअल फंड स्कीम के बारे में जानकारी देते हैं। यहां पर हम आपको 2024 के 5 बेहतरीन इंडेक्स के बारे में बता रहे हैं। जिन्होंने पिछले 1 साल के अंदर जबरदस्त परफॉर्मेंस और रिटर्न दिया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक इन म्युचुअल फंड में एक साल में 60 प्रतिशत से ज्यादा कभी रिटर्न ने दिया है।

इस आर्टिकल में हम आपको इन म्युचुअल फंड की परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी दे रहे हैं। ताकि आप उनके बारे में जान सकें और एक्सपर्ट की सलाह लेकर इनमें इन्वेस्ट भी कर सकें। इनमें आपको ज्यादातर स्मॉल और मिड कैप फंड मिल रहे हैं।

एक्सिस निफ्टी स्मॉल कैप 50 इंडेक्स म्युचुअल फंड

यह स्मॉल कैप म्युचुअल फंड है, जिसे बेहतरीन रिटर्न देने के लिए जाना जाता है। मार्केट में भी इस स्मॉल कैप म्युचूअल फंड की काफी जबरदस्त पकड़ है और लोग भी इसमें इन्वेस्ट कर रहे हैं। इस म्युचुअल फंड में पिछले 1 साल में अपने इन्वेस्टर्स को 61.45 परसेंट तक का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में इसकी परफॉर्मेंस में शानदार उछाल देखने को मिला है और यह सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप एंडेक्स में से एक है।

मोतीलाल ओसवाल एसएंडपी बीएसई एन्हांस्ड वैल्यू इंडेक्स फंड

इस म्युचुअल फंड इंडेक्स का भी रिटर्न 61 प्रतिशत से ज्यादा है। पिछले 1 साल की परफॉर्मेंस देखी जाए तो इसने अपने इन्वेस्टर्स को बेहतरीन रिटर्न दिया है और उनकी रकम को करीब डेढ़ गुना बढ़ा दिया है। अगर आपने इस म्युचुअल फंड में 1 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किया होते तो इस समय आपको 61 लाख 21 हजार रुपए से ज्यादा का फायदा मिलता। वहीं अगर आपने इसमें 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आपके 61,000 रुपए से ज्यादा तक का रिटर्न मिलता।

एडलविस निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड

जानकारी के लिए बता दें कि यह एक मिडकैप म्युचुअल फंड है, जिसमें कम जोखिम होता है। इसे मेडिकल स्टॉक में इन्वेस्ट करने के लिए जाना जाता है। इस मिड कैप म्युचुअल फंड ने 1 साल में अपने निवेशकों को 52.08 परसेंट तक का रिटर्न दिया है। यानी अगर आपने इसमें एक मुश्त 1 लाख का इन्वेस्टमेंट किया होता, तो आपकी पूंजी को 1,52,000 रुपए से भी ज्यादा होती। इसके शानदार रिटर्न से निवशेकों के चेहरे भी खिल गए हैं।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल NASDAQ 100 इंडेक्स फंड

अगर हम बात कर रहे हैं साल 2024 में बेस्ट इंडेक्स फंड के और उसमें आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल का यह फंड न आए, ऐसा नहीं हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों को 1 साल के अंदर 57.5 फीसदी, जिससे उनके फंड में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।

आदित्य बिरला सन लाइफ निफ्टी स्मॉलकैप 50 इंडेक्स फंड

यह एक स्मॉल कैप म्युचुअल फंड है जिसने पिछले 1 साल के अंदर बंपर रिटर्न देकर निवशकों को मालामाल कर दिया है। अगर आप इसमें डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट करते हैं, तो फ्यूचर में भी आपको बेहतर रिटर्न दे सकता है। इस म्युचुअल फंड स्कीम में पिछले 1 साल के अंदर 61.56 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। आदित्य बिरला ग्रुप का होने की वजह से लोग भी इस पर काफी भरोसा दिखा रहे हैं।

Disclaimer: यह आर्टिकल सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है। ये पिछले 1 साल में बेहतरीन म्युचुअल फंड की परफॉर्मेंस के बारे में बताता है। म्युचुअल फंड बाजार जोखिम के अधीन होता है, इसलिए इनमें इन्वेस्टमेंट करने से पहले आपको एक्सपर्ट के सलाह जरूर लेनी चाहिए

I am Sanjay Verma from Rajasthan, India and I like to write on topics related to new govt schemes, Investing, loan and stock market. I have experience working in this industry for about 5 years. I have been working in the Investing and stock market section of moneykep.com since 2023.

Leave a Comment