Drone Didi Yojana 2024: महिला ड्रोन पायलट को मिलेंगे 15 हजार रुपये

Drone Didi Yojana की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल नवंबर 2023 में की थी। इस योजना के तहत सरकार 1261 करोड़ रुपये खर्च कर 15,000 स्वयं सहायता समूह (SHGs) को ड्रोन उपलब्ध कराएगी। साथ ही, इस योजना के तहत महिलाओं को 15 दिनों की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। बता दें कि इस साल के अंतरिम बजट में भी सरकार ने नमो ड्रोन दीदी स्‍कीम के लिए 500 करोड़ रुपये का आवंटन किया है।

लखपति दीदी योजना की तरह ही इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाना है। इसमें महिला ड्रोन पायलट को वेतन के रूप में प्रति माह 15,000 रुपये तक मिलेंगे। आइए जानते हैं क्या है यह नमो ड्रोन दीदी योजना (PM Drone Didi Yojana)? कैसे इसका लाभ उठाया जा सकता है?

ड्रोन दीदी योजना क्या है?

पीएम नरेन्द्र मोदी ने ड्रोन दीदी योजना की घोषणा 28 नवंबर, 2023 में की थी। यह योजना सिर्फ महिलाओं के लिए है, जो खासकर स्वयं सहायता समूह (self-help groups) और कृषि क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं। योजना के तहत सरकार महिला स्वयं सहायता समूह को ड्रोन उपलब्ध कराएगी, जिसका उपयोग उर्वरकों के छिड़काव के साथ अन्य कृषि कार्यों में किए जाएंगे। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस योजना को लेकर कहा कि इसका मकसद 2024-25 से 2025-2026 के दौरान किसानों को कृषि उद्देश्य के लिए किराए की सेवाएं प्रदान करने के लिए 15,000 चयनित महिला एसएचजी को ड्रोन प्रदान करना है।

योजना से 15,000 एसएचजी को स्थायी बिजनेस और आजीविका में सहायता मिलेगी। इससे महिलाएं प्रति वर्ष कम से कम 1,00,000 रुपये की अतिरिक्त आय अर्जित कर सकेंगी। इतना ही नहीं, स्वयं सहायता समूह कृषि कार्यों के लिए किसानों को किराए के तौर पर भी ड्रोन उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि सरकार इस योजना पर अगले 4 वर्षों में लगभग 1,261 करोड़ रुपये की राशि खर्च करेगी।

ड्रोन दीदी योजना में दिया जाने वाला वेतन

ड्रोन दीदी योजना (Drone Didi Yojana) की खास बात यह है कि महिलाओं को वेतन भी मिलेंगे।

  • केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मुताबिक, इस योजना के तहत ड्रोन पायलट को 15,000 रुपये और सह-पायलट को करीब 10,000 रुपये का वेतन मिलेगा।
  • इसमें महिला ड्रोन पायलट को 10 से 15 गांव का एक क्लस्टर बनाकर ड्रोन दिया जाएगा। जिसमें से एक महिला को ड्रोन दीदी के रूप में चुना जाएगा।
  • इस योजना से न केवल महिला स्वयं सहायता समूह को लाभ मिलेगा, बल्कि कृषि कार्य उर्वरकों के छिड़काव में भी किसानों को सहायता मिलेगी।

Drone Didi Yojana के लाभ

  • ड्रोन दीदी योजना के तहत 15 हजार स्वयं सहायता समूह को सरकार द्वारा ड्रोन उपलब्ध कराया जाएगा।
  • इस योजना से जुड़े ड्रोन पायलट को 15 हजार रुपये और को-पायलट को 10 रुपये का वेतन दिया जाएगा।
  • ड्रोन दीदी को 15 दिन का ट्रेनिंग भी मिलेगा। साथ ही, महिला स्वयं सहायता समूह के एक सदस्य को पांच दिवसीय अनिवार्य ड्रोन पायलट ट्रेनिंग और कृषि उद्देश्यों के लिए पोषक तत्व और कीटनाशक के लिए अतिरिक्त 10 दिवसीय ट्रेनिंग प्रदान किया जाएगा।
  • केंद्र सरकार द्वारा ड्रोन की खरीद के लिए महिला स्वयं सहायता समूह को ड्रोन की लागत का 80 फीसदी या अधिकतम 8 लाख रुपये तक प्रदान किए जाएंगे। बाकि राशि को 3 प्रतिशत की ब्याज दर पर लिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत किसानों को रेंट पर स्वयं सहायता समूह से ड्रोन मिल सकेगा। जिससे उन्हें उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह योजना किसानों को कृषि में एडवांस टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने में सहायता करेगी।

>> Lakhpati Didi Yojana: महिलाओं के लिए चालाई जा रही लखपति दीदी योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

PM ड्रोन दीदी योजना किसके लिए है?

PM ड्रोन दीदी योजना योजना महिलाओं के लिए है। 15000 से अधिक महिला स्वयं सहायता समूह इस योजना का उठा सकती है। इसके लिए आवेदन करने वाला महिलाओं का lower economic groups से होना जरूरी है। साथ ही, आवेदक का कृषि कार्यों से जुड़ा होना जरूरी है।

ड्रोन दीदी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

ड्रोन दीदी योजना के लिए आवेदक के पास निम्न डॉक्यूमेंट होनी चाहिएः

  • आवेदक महिला का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • बैंक अकाउंट
  • पैन कार्ड
  • ईमेल आईडी

ड्रोन दीदी योजना में आवेदन कैसे करें?

Drone Didi Yojana के लिए स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जो महिलाएं आवेदन करना चाहती हैं, उनको थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि अभी ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल इस योजना को सरकार की मंजूरी मिली है। जैसे ही आवेदन और ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया जाता है, हम इस आर्टिकल के जरिए आपको अपडेट देते रहेंगे।

I am Sanjay Verma from Rajasthan, India and I like to write on topics related to new govt schemes, Investing, loan and stock market. I have experience working in this industry for about 5 years. I have been working in the Investing and stock market section of moneykep.com since 2023.

Leave a Comment