Airtel Data Booster Plan: अब डेटा खत्म होने की नहीं है टेंशन, लिमिट पूरी होने के बाद भी इंटरने चलाएं

Airtel Data Booster Plan: मार्केट में टेलीकॉम कंपनियां रोज नई-नई रणनितियां बना रही हैं, ताकि अपने यूजर्स को संभाल सकें। यही कारण है कि एयरटेल भी अणने ग्राहकों लुभाने के लिए ऐसे प्लान लेकर आ रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल की नई रणनीति के मुताबिक काफी सस्ते प्लान लेकर आ रहा है। इसके तहत अगर आपका डेली लिमिट का डेटा खत्म हो जाता है, तो आप बड़ी आसानी से उसके बाद भी इंटरनेट चला सकते हैं।

कंपनी ने सस्ती कीमत पर मिलने वाले डेटा बूस्टर पैक्स निकाले हैं, इनकी मदद से आप आसानी से डेटा रिचार्ज कर सकते हैं और मोबाइल में रेगुलर डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी इंटरनेट चला सकते हैं।

अगर बात की जाए टेलीकॉम सेक्टर कि तो इस समय सिर्फ जिओ और एयरटेल का दबदबा बरकरार है। वहीं वोडाफोन और आईडिया के कस्टमर्स दिन पर दिन कम होते जा रहे हैं। इस समय अकेले एयरटेल के पास करीब 37 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। जियो और एयरटेल लगातार अपने ग्राहकों के लिए ऐसे ऐसे प्लान लेकर आते रहते हैं, जिससे ग्राहकों की जरूरतें पूरी हो सकें।

इस आर्टिकल में आपको एयरटेल के द्वारा ऑफर किए जा रहे डेटा प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं, ताकि रीचार्ज की डेटा लिमिट खत्म होने बाद भी काम न रुके। एयरटेल जितना उस देता है उसे हिसाब से पैसे भी चार्ज करता है, कि आप जितने ज्यादा जीबी का डेटा प्लान रीचार्ज करते हैं, उस पर आपके छोटे डाटा पैक के मुकाबले भी लाभ मिल सकता है।

अपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि अगर ज्यादा महंगा प्लान नहीं लेना चाहते हैं, और जरूरत के वक्त आपका डेटा पैक खत्म हो जाता है, तो आप मात्र 29 रुपए में डेटा पैक रिचार्ज कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल के द्वारा इस डेटा पैक में आपको 2GB डेटा मिलता है। अगर आप नॉर्मल इंटरनेट सर्फिंग करना चाहते हैं, तो भी ये डेटा बूस्टर पैक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह प्लान दो दिन तक वैलिड रहता है।

इसके बाद अगर आपको ऑफिस का काम करना है तो आपके पास 58 रुपए की कीमत वाला डेटा पैक होना चाहिए। इसे आप किसी भी एक्टिव प्लान के साथ एड कर सकते हैं। आपको अगर कंपनी के द्वारा पहले से ही 2 जीबी डेटा मिल रहा है और आप इस 3GB डेटा को ऐड ऑन करते हैं, तो आपको कुल 5GB डेटा मिल जाएगा जिससे आपका काम आसान हो जाएगा। आपको बता दें कि यह डेटा प्लान तभी काम करेगा जब आपके पास कोई वैलिड प्लान रीचार्ज होगा।

अगर आपको और ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है तो आप 65 रुपए का डेटा बूस्टर पैक रीचार्ज करवा सकते हैं। इस 65 रुपए वाले डेटा पैक में आपको 4GB डेटा मिल रहा है। अगर आप कहीं रास्ते में जा रहे हैं तो आपका डेटा पैक मूवी देखते वक्त खत्म हो रहा है, तो आप आसानी से यह पैक रीचार्ज करके ओटीटी प्लेटफॉर्म मूवी और वीडियोज देख सकते हैं। यह प्लान आपके एयरटेल का एक्टिव प्लान के साथ चलता रहेगा। अगर आपका एक्टिव प्लान खत्म हो गया है, तो ये डेटा बूस्टर पैक भी काम नहीं करता है।

I am Sanjay Verma from Rajasthan, India and I like to write on topics related to new govt schemes, Investing, loan and stock market. I have experience working in this industry for about 5 years. I have been working in the Investing and stock market section of moneykep.com since 2023.

Leave a Comment